SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 64
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री पद्मावती माता की आरती (1) मैं तो आरती उतारूँ रे, पद्मावती माता की जय जय माँ पद्मावती, जय जय माँ।।टेक.॥ सदा होती है जयजयकार, माँ के मंदिर में-२ लागी भक्तन की भीड़ अपार, माँ के मंदिर में-२ पुष्प लाओ, धूप जलाओ, स्वर्णमयी दीप लाओ, आरती उतारो रे, हो सब मिल आरति उतारो रे।।मैं...॥१॥ पाश्र्व प्रभुवर की शासन देवी, सब संकट हरणी-२ देव धरणेन्द्र की यक्षिणी, तुम मंगल करणी-२ __भक्त जब पुकारते, संकट को टारते, महिमा को गाएं तेरी, हो सब मिल महिमा को गावें तेरी।।मैं...॥२॥ पाश्र्व प्रभुवर के मुख से जब मंत्र नवकार सुना-२ बनें पद्मावती धरणेन्द्र, उपसर्ग दूर किया-२ स्थल वह अहिच्छत्र, तब से है जग प्रसिद्ध, पावन परम पूज्य है, हो देखो वो पावन परम पूज्य है।।मैं...॥३॥ रोग, शोक, दरिद्र, नाशें, प्रेतादि की बाधा-२ धन-संपत्ति सुत देकर, पूरी करें वाञ्छा-२ सुन ले आज फिर पुकार, भक्त खड़े तेरे द्वार, अतुल शक्ति की धारिणी, हो तुम हो अतुल शक्ति की धारिणी।।मैं...॥४॥ माँ सहस्रनाम से तेरी, करते जो आराधना-२ गोदी भरते जो माँ तेरी, परी हों सब कामना-२ ममतामयी मेरी मात, 'इन्दु' करे एक आश, जीवन प्रकाशमान हो, हो मेरा भी जीवन प्रकाशमान हो।।मैं...॥५॥ 64
SR No.009245
Book TitleJain Arti Sangraha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorZZZ Unknown
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages165
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy