________________
श्री मुनिसुव्रतनाथ जी की आरती (2) ____ (चालः- ओम् जय सन्मति देवा.....) ॐ जय मुनिसुव्रतस्वामी, प्रभु जय मुनिसुव्रतस्वामी | भक्ति भाव से प्रणमू, जय अंतरयामी || ॐ जय0 राजगृही में जन्म लिया प्रभु, आनन्द भयो भारी | सुर नर-मुनि गुण गाएँ, आरती कर थारी || ॐ जय)
पिता तिहारे, सुमित्र राजा, शामा के जाया | श्यामवर्ण मूरत तेरी, पैठण में अतिशय दर्शाया ||ॐ जय)
जो ध्यावे सुख& पावे, सब संकट दूर करें | मन वांछित फल पावे, जो प्रभु चरण धरें || ॐ जय0
जन्म मरण, दुख हरो प्रभु, सब पाप मिटे मेरे | ऐसी कृपा करो प्रभु, हम दास रहें तेरे || ॐ जय)
निजगुण ज्ञान का, दीपक ले आरती करुं थारी | सम्यग्ज्ञान दो सबको, जय त्रिभुवन के स्वामी || ॐ जय0
42