________________
भक्तामर मण्डल विधान की आरती भक्तामर मण्डल विधान की, आरति करलो आज।
आदि प्रभो के दर्शन से ही, बनते सारे काज। ओ जिनवर हम सब उतारे तेरी आरती........॥टेक.।।
कृतयुग के हे प्रथम जिनेश्वर, जग के तुम निर्माता। अषि, मषि आदिक क्रिया बताकर, बन गये आदि विधाता।।
ओ जिनवर हम सब उतारें तेरी आरती........॥१॥
कोड़ाकोड़ी वर्ष बाद भी, तुम्हें सभी ध्याते हैं। मन वच तन से पूजा करके, इच्छित फल पाते हैं।। ओ जिनवर हम सब उतारें तेरी आरती........॥२॥ एक समय श्रीमानतुंग, मुनि पर उपसर्ग था आया।
तुम भक्ती से ताले टूटे, कैसी तेरी माया।। ओ जिनवर हम सब उतारें तेरी आरती........॥३॥ भोजराज ने यह अतिशय लख, मुनि को शीश नमाया।
मुनिवर ने भक्तामर का, संक्षिप्त सार बतलाया।। ओ जिनवर हम सब उतारें तेरी आरती........॥४॥ वीतराग प्रभु का आराधन, क्रम से मुक्ति दिलाता। जग में भी 'चंदनामती', वह सर्व सौख्य दिलवाता।। ओ जिनवर हम सब उतारें तेरी आरती........॥५॥
116