________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
थोडी देर के बाद मैंने पूछा-"अभी कितने मील चलना है ?" आदमी ने कहा-"अभी २-३ कोस होगा" थोडी देर के वाद मैने फिर पूछा, "अभी कितना मील बाकी है ?" आदमी ने कहा“२-३ कोस होगा।" बार बार मैं पूछता और आदमी वही जबाब देता। मैंने आदमी से पूछा, "हम चल रहे है या खडे है ?"
__ आदमी तो बडा फीलासाफर निकला। उसने कहा-"महाराजजी, आप बार बार क्या पूछते हो ? एक बार पूछो या पचास बार पूछो-गाम तो चलने से ही आयेगा, पूछने से नहीं ।
अगर हमें मोक्ष तक पहुँचना है तो चलने का प्रयास करना चाहिये । विचारो को आचरण में लाना चाहिये । सिर्फ जानने से या सुनने से कुछ नहीं होगा ।
locooooo
Goaampal
nिone
For Private And Personal Use Only