________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
२२४
यह सुनकर बादशाह ने टैक्स आधा करने का निर्णय कर लिया । फलस्वरूप तीसरी बार दोना बहुत आसानी से भर गया । उसने दोना थमाते हुए कहा कि श्राप ही हमारे बादशाह हैं । इन गन्नों के रस से मैं पहिचान गई हूँ ।
भावना का फसलों पर भी जब ऐसा असर होता है, तब मित्रों पर क्यों न होगा ? सद्भावना मित्रता का पोषण करती है ।
For Private And Personal Use Only
*