________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
0
www.kobatirth.org
वह कर्म स्वरुप धुल- धूसर है साथ ही
मृत्यु शाप से ग्रस्त और त्रस्त है ।
मेरा अंतःकरण सदा उसे धिक्कारता है । फिर भी उस पर मुझे स्नेह है- मोह है, अमीट - असीम !
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मेरे ऋण और कर्ज का अन्त नहीं । मेरे खाते में अनेक जीवों की रकम जमा है । मेरे जीवन की असफलताएँ अनगिनत हैं । मेरी लज्जा की कोई मर्यादा या सीमा नहीं, किन्तु जब कल्याण की भिक्षा माँगने आपके सम्मुख आता हूँ ।
तब मन ही मनमें कंपित हो उठता हूँ । कहीं मेरी भिक्षा स्वीकार न हो जाय ? कहीं मेरे शरीर और हृदय के मैले कुचेले आच्छादन को तुम छिन्न-भिन्न न कर दो ? मेरी बन्धन-श्रृंखला तुम तोड़ न दो ! इसके साथ मेरी भव-भवान्तर से प्रीति जो है !
३२
२८. पूजा प्राप्त हो
स्नेह कुंज ! प्रेम कुंज नवकार !
मुझे यह ज्ञात नहीं कि तुम्हारे पास क्या माँगना चाहिये ?
For Private And Personal Use Only
हे नवकार महान