________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सिर्फ अन्तर के भाव समर्पित किये हैं । वह भी अधूरे। फिर भी इस अधूरे अन्तःकरण के भाव से मैं आनेवाले भव में तुम्हारी अधूरी पूजा । भक्तिभाव से पूरी कर सकूँ ऐसा स्वांग चाहता हूँ। प्राणसखा ! मेरी आँखे बन्द हो रही हैं। रक्त की गति शिथिल बन गई है। नाड़ियाँ, तड़ तड़ टूट रही हैं । हृदय निःशब्द होने की तैयारी में है। ना......थ...! प्र....भो ! तेरी अधूरी पूजा को भक्तिपूर्वक पूरी करूँ ऐसा ही स्वांग/भव मिले । मे....रे प्रि....य....त....म....?
moneleOAD
२०. प्रेम का दूत
समाधिमरण नवकार! आप कब आओगे ? आपके आने से क्षणार्ध में मेरे सब द्वंद्व मिट जायेंगे। लेकिन मेरे मन पर कोई दूसरे बोझ डालेंगे।
हे नवकार महान
For Private And Personal Use Only