________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
-: हकीकत :
देह छोडे जब साथ आतम का, होता है यह सिलसिला शुरू ।
धन धरा में दबा रह जाए,
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सोचो दोस्तों, कहे गुरू । । यही नहीं बीबी तुम्हारी, सिर्फ दरवाजे तक देती साथ ।
भाई, बंधु, सखा संगी भी, श्मशान तक ही आते साथ ।। जीव यहाॅ पर आया अकेला,
अकेला ही वो वापस जाता । जीवन में तूने जो पुण्य किया है,
वो ही आयेगा तेरे साथ । । यह हकीकत है, समझ ले तू,
यही होता है सबके साथ । करना हो तो भला ही करना, बुरा मत करना किसी के साथ ।।
24
For Private And Personal Use Only