________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र :
संक्षिप्त परिचय आधुनिक युग में मोक्षमार्ग के दो आधारस्तम्भ प्रमुख हैं (१) विश्व को आध्यात्मिक प्रकाश देने वाले जिनबिम्ब की भक्तिभाव पूर्ण पूजा और (२) जिनागम की ज्ञानलक्षी उपासना. इन दोनों का समन्वय अर्थात श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र- कोबा. जिन शासन की प्रतिनिधि संस्थाओं में यह केन्द्र बहुत थोड़े समय में अग्र स्थान प्राप्त कर चुका है. यहाँ धर्म एवं आराधना की एक दो नहीं अनेक प्रकार की प्रवृत्तियों का महासंगम हुआ है.
गुजरात राज्य की हरी भरी राजधानी गांधीनगर एवं महानगर अहमदाबाद के मध्य राजमार्ग स्थित कोबा गाँव के समीप विकसित यह केन्द्र परम पूज्य प्रशान्तमूर्ति गच्छाधिपति आचार्य श्री कैलाससागरसूरीश्वरजी म. सा. के प्रशिष्यरत्न परम श्रद्धेय युग-द्रष्टा आचार्य प्रवर राष्ट्रसंत श्रीमद् पद्मसागरसूरीश्वरजी म.सा. के कुशल मार्गदर्शन में कार्यरत है. यह संस्थान अपनी विरल सांस्कृतिक परम्पराओं को जीवन्त रखने के लिए धर्म, साहित्य, कला, शिक्षण, साधना एवं संस्कृति के महासंगम की दिशा में दृढ़ निष्ठा के साथ प्रवृत्त है.
श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र आपके समय का सदुपयोग कराते हुए धार्मिक उपासना, साधु-भगवन्तों का दर्शन, जैन एवं आर्य संस्कृति की अनोखी झांकी तथा अध्ययन-मनन हेतु साहित्य इस एक ही परिसर में उपलब्ध कराता है.
८३
For Private And Personal Use Only