________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( ४८ ) उपरोक्त समस्या का उत्तर 'लेख' है, ऐसा कर्ता ने श्रीपाल चरित्र में कहा हैं । 'लेख' या 'पत्र' की उत्पत्ति लेखनी और स्याही दो स्त्री वाचक शब्दों से होती है । इतना ही नहीं 'कागज' या 'पत्र' इन दो पुरुष वाचक शब्दों का भी इसमें योगदान है । इस प्रकार 'लेख' दो स्त्रियों और दो पुरुषों के योग से उत्पन्न संसान है।
यहाँ 'समुद्र' का अर्थ 'सागर' नहीं है। यहाँ 'मुद्रया सहितः समुद्रः' मुद्रा सहित समुद्र का अर्थ है । इसी प्रकार 'साक्षर' का अर्थ 'विद्वान' न कर 'अक्षर' सहित' अर्थ करने से समस्या की कटुता दूर हो जाती है।
'सुभाषित रत्न भंडारागार' में तो उपर्युक्त समस्या इस स्वरुप में दिखाई नहीं देती । क्या इस समस्या की रचना ज्ञानविमलसूरि ने ने स्वंय की है ? या इनके पूर्ववर्ती किसी कवि की रचना को इन्होनें यहां स्थान दिया है ?
२. इस अंतिम पंक्ति में संस्कृत समस्या के संयोजक का नाम और
साथ ही साथ मैंने अपना नाम भी प्रदर्शित कर दिया है ।
For Private And Personal Use Only