________________
Version 002: remember to check http://www.AtmaDharma.com for updates
http://www. AtmaDharma.com
महावीर भगवान ने बहुत वर्षों तक धर्मका उपदेश देकर जैनधर्म का बहुत प्रसार किया । अन्तमें वे पावापुरी से मोक्ष पधारे । पहले वे अरिहन्त थे । अब सिद्ध हो गये ।
कार्तिक कृष्ण अमावसके प्रातः काल में वे मोक्ष पधारे। अत: उस दिन सर्वत्र दीपावली महोत्सव मनाया जाता है ।
इस समय महावीर भगवान मोक्ष में विराजमान हैं, वहाँ वे पूर्ण आनन्द में हैं।
बालकों ! महावीर भगवान की तरह तुम भी आत्मा को पहिचानो, राग-द्वेष को त्यागो और मोक्ष को प्राप्त करो।
Please inform us of any errors on rajesh@AtmaDharma.com