________________
[ १७४ ]
प्रकारका भोजन, अशन कोई भी खाद्य पदार्थका भोजन, पान - कोई भी पेय पदार्थका पीना शरबत जल दूध आदि पीनेकी चीजोंको पीना, खादिम - फल, मेवा आदि, स्वादिम -मुखवास, लवंग, सुपारी आदि । इंगित - शारीरिक संकेत नेत्र, हाथ, आदिके इशारे । ईर्यागमन — आगमन आदि क्रिया, ईर्ष्या-समिति किसीको
किसी भी प्रकारका क्लेश न हो ऐसे संकल्पसे सावधानी पूर्वक चलना-फिरना आदि सब क्रियाभोका करना । उच्चार समिति — शौचक्रिया या लघुशंका अर्थात् किसी भी प्रकारका शारीरिक मल, मलका मानी उच्चार, मलको ऐसे स्थानमें छोडना जहाँ किसीको लेश भी कष्ट न हो और जहाँ कोई भी आता-जाता न हो और देख भी न सके इसका नाम उच्चार समिति है ।
उन्मेइमलोण —— उमेदिम - लवण - समुद्रके पानीसे बना हुआ सहज नमक ।
उनोदरी — भूखसे कुछ कम खाना —उदरको ऊन रखना - पूरा न भरना ।
एषणा — निर्दोष वस्त्र, पात्र और खानपानकी शोध करना, निर्दोषका मानी हिंसा, असत्य आदि दोषोंसे रहित ।
1
1