________________
Svayambhūstotra
श्री पद्मप्रभ जिन
Lord Padmaprabha
पद्मप्रभः पद्मपलाशलेश्यः पद्मालयालिङ्गितचारुमूर्तिः ।। बभौ भवान् भव्यपयोरुहाणां पद्माकराणामिव पद्मबन्धुः ॥
(6-1-26)
सामान्यार्थ - कमल के समान प्रभाधारी ऐसे श्री पद्मप्रभदेव कमल-पत्र के समान लेश्या के धारी थे। उनकी सुन्दर मूर्ति (अनन्तज्ञानादि चतुष्टय रूप आत्मा एवं समस्त उत्तम लक्षणों से युक्त शरीर) लक्ष्मी के द्वारा आलिंगित थी। ऐसे आप पद्मप्रभ भगवान् भव्यजीव-रूप कमलों के विकास के लिए उसी प्रकार सुशोभित हुए थे जिस प्रकार सूर्य कमल-समूह के विकास के लिए सुशोभित होता है।
The body of Lord Padmaprabha had the complexion of the lotuspetal, and his charming form (having extraordinary internal and external attributes) was embraced, as it were, by goddess Lakşmī. O Lord Padmaprabha! The bhavya (capable of attaining liberation) souls flourished in your divine presence as the lotuses bloom in the sun.
38