________________
२९९. (प्र.) तत्पुरुष समास क्या है ? जिस समास में उत्तर पद की प्रधानता हो वह तत्पुरुष समास कहलाता है।
(उ.) तत्पुरुष समास का उदाहरण इस प्रकार है-तीर्थे काकः-तीर्थ में काक (कौआ) तीर्थकाक, वन में हस्ती-वनहस्ती, वन में वराह-वनवराह, वन में महिष-वनमहिष, वन में मयूर-वनमयूर।
यह तत्पुरुष समास के उदाहरण हैं। (E) TATPURUSH SAMASA
299. (Q.) What is this Tatpurush samasa (dependent determinative compound) ? ___ (Ans.) The (examples of) Tatpurush samasa. (dependent determinative compound or a compound where the first component is dependent on the second) are as follows-Tirthe kakahTirthakak-A crow (kak) in or belonging to a holy place (tirtha) is Tirthakak. In the same way an elephant (hasti) in jungle (vana) is Vanahasti, a boar (varah) in jungle (vana) is Vanavarah, a buffalo (mahish) in jungle is Vanamahısh and a pea-cock (mayur) in jungle is Vanamayur.
This concludes the description of Tatpurush samasa or dependent determinative compound. (छ) अव्ययीभाव समास
३००. से किं तं अब्बईभावे समासे ? __ अब्बईभावे समासे-अणुगामं अणुणदीयं अणुफरिहं अणुचरियं। से तं अब्बईभावे समासे। ___३००. (प्र.) अव्ययीभाव समास क्या है ?
(उ.) अव्ययीभाव समास (जिसमें पूर्व पद की प्रधानता हो) का उदाहरण इस प्रकार है-ग्रामस्य पश्चात्-अनुग्रामम्-ग्राम के समीप या पीछे 'अनुग्राम', नद्याः पश्चात्अनुनदी-नदी के पीछे होने वाला-'अनुनदिकम्', इसी प्रकार परिखायाः पश्चात् अनुपरिखम्-परिखा के पीछे होने वाला, अनुचरिकम्-चारिका के अनुसार होने वालाअनुचरिकम् आदि। ये अव्ययीभाव समास के उदाहरण हैं। सचित्र अनुयोगद्वार सूत्र-२
(40)
Nlustrated Anuyogadvar Sutra-2
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org