________________
(A) DRAVYA-NAMA
218. (Question) What is this Dravya-nama (substance name)?
(Answer) Dravya-nama (substance-name) is of six types—(1) Dharmastikaya (motion entity), (2) Adharmastikaya (rest entity), (3) Akashastikaya (space entity), (4) Jivastikaya (life entity), (5) Pudgalastikaya (matter entity), (6) Addhakala (time). (ख) गुणनाम
२१९. से किं तं गुणनामे ?
गुणनामे पंचविहे पण्णत्ते। तं जहा-(१) वण्णनामे, (२) गंधनामे, (३) रसणामे, (४) फासनामे, (५) संठाणनामे।
२१९. (प्रश्न) गुण नाम क्या है ?
(उत्तर) गुण नाम के पाँच प्रकार के हैं-(१) वर्णनाम, (२) गंधनाम, (३) रसनाम, (४) स्पर्शनाम, (५) संस्थाननाम। (B) GUNA-NAMA
219. (Question) What is this Guna-nama (attributename)? _ (Answer) Guna-nama (attribute-name) is of five types(1) Varna-nama (appearance-name), (2) Gandh-nama (smell-name), (3) Rasa-nama (taste-name), (4) Sparsh-nama (touch-name), (5) Samsthan-nama (structure-name).
विवेचन-सूत्र में बताए गये गुणनाम के पाँचों भेद पुद्गलद्रव्य में पाये जाते हैं। यद्यपि धर्मास्तिकाय आदि द्रव्यों के अपने-अपने गुण हैं, परन्तु पुद्गलद्रव्य के सिवाय शेष द्रव्य अमूर्त होने से उनके गुण भी अमूर्त हैं।
इन वर्णनाम आदि के लक्षण इस प्रकार हैं
वर्णनाम-सामान्यतया वर्ण का अर्थ रंग होता है किन्तु यहाँ दृष्ट रूप के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है। वर्ण चक्षुरिन्द्रिय का विषय है। अनुयोगद्वार सूत्र
( ३३४ )
Illustrated Anuyogadvar Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org