________________
-
ज्ञाताधर्मकथांग सूत्र (भाग : २)
CMक
AAHIDIA
MAHAR
00APAN
भा
चित्र परिचय THE ILLUSTRATIONS EXPLAINED
दाव-द्रव वृक्ष का उपनय : देश आराधक-विराधक चित्र : ४
१. जब द्वीप की तेज हवाएँ समुद्र की दिशा में चलती हैं, तो तट पर खड़े हुए दाव-द्रव नामक हरे-भरे कुछ वृक्ष तो गिर जाते हैं, कुछेक के फल-फूल पत्ते झड़ जाते हैं किन्तु अधिकतर वृक्ष फल-फूल सहित खड़े रहते हैं। उसी प्रकार जो श्रमण-श्रमणियाँ दीक्षित होने पर साधु-साध्वीश्रावक-श्राविकाओं के कठोर प्रतिकूल दुर्वचनों को तो सह लेते हैं, किन्तु अन्यतीर्थिकों के दुर्वचनों को नहीं सह पाते। वे इस वृक्ष की भाँति देश-विराधक माने जाते हैं।
२. जब तेज हवाएँ समुद्र से द्वीप की तरफ चलती हैं तब बहुत-से वृक्ष टूट जाते हैं, फल-फूल रहित हो जाते हैं किन्तु कुछेक वृक्ष फल-फूल सहित शोभायुक्त बने रहते हैं। उसी प्रकार कुछ साधु-साध्वी अन्यतीर्थिकों व गृहस्थों के दुर्वचन तो सह लेते हैं किन्तु स्व-तीर्थ साधु-साध्वीश्रावक-श्राविकाओं के प्रतिकूल वचन नहीं सह पाते। वे देश-आराधक कहे जाते हैं।
(ग्यारहवाँ अध्ययन)
DAVADRAV TREES : THE ASPIRERS AND DECLINERS
ILLUSTRATION: 4
1. On the seashore there are lush green Davadrav trees. When the wind blows from the island many of these trees remain unaffected but some wither. In the same way the ascetics who tolerate criticism by people of their own school (Sadhus, Sadhvis, Shravaks, and Shravikas), but fail to do so in the case of criticism by people of other schools, are partial decliners.
2. There are many trees which wither away when the wind blows from the sea but some of these remain unaffected. In the same way, the ascetics who tolerate the criticism by people of other schools but fail to do so in case of criticism by people of their own school are partial aspirers.
(CHAPTER - 11)
JNĀTĀ DHARMA KATHĂNGA SŪTRA (PART-2)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org