________________
प्रथम अध्ययन : उत्क्षिप्त ज्ञात
(४१)
-
-
dA
golden brocade border are made of material that is so light and delicate that it is swept away by mere exhalation, and is as soft as the froth from a horses mouth. Their bodies are made fragrant with perfumes and hairdo enriched with all season fragrant flowers. They look like Laxmi, the goddess of wealth.
"Blessed are the mothers who ride the great elephant named Sechanak with king Shrenik and having a canopy made of Korant flowers over their head. Who are being fanned with whisks having snow-white fibers and handles studded with gem stones like moonstone, cats-eye, and diamond. Who are accompanied by the four pronged army and all the regal signs and grandeur. Who pass the decorated streets of Rajagriha filled with greeting and cheering crowds and reach the base of mountain Vaibharagiri. Reaching there they roam around the lush green valley and fulfill their pregnancy-desire. I also wish to satisfy my pregnancy desire in this manner.” धारिणी की उदासी
सूत्र ३२. तए णं सा धारिणी देवी तंसि दोहलंसि अविणिज्जमाणंसि असंपन्नदोहला असंपुनदोहला असंमाणियदोहला सुक्का भुक्खा णिम्मंसा ओलुग्गा ओलुग्गसरीरा पमइलदुब्बला किलंता ओमंथियवयण-नयणकमला पंडुइयमुही करयलमलिय व्व चंपगमाला णित्तेया दीणविवण्णवयणा जहोचियपुप्फ-गंध-मल्लालंकार-हार अणभिलसमाणी कीडारमणकिरियं च परिहावेमाणी दीणा दुम्मणा निराणंदा भूमिगयदिट्ठीया ओहयमणसंकप्पा जाव झियायइ।
सूत्र ३२. असमय में ऐसा दोहद उत्पन्न होने पर, उस दोहद के पूरा न होने पर, वर्षा ऋतु न होने से घ आदि की संभावना न होने पर धारिणी देवी को मानसिक संताप हुआ। उनका रक्त सूखने लगा, वे कृशकाय हो गईं और भूखे व्यक्ति के समान दुर्बल हो गईं। शरीर से जीर्ण हो गईं। स्नान न करने से मलिन हो गईं। भोजन से उन्हें अरुचि हो गई। उनका शरीर और मुखमण्डल कान्तिविहीन हो गया। मसले हुए चम्पा के फूलों की माला के समान वे निस्तेज हो गईं। उनका मुख दीन और विवर्ण हो गया। फूल, गंध, माला, गहने आदि सभी शृंगार साधनों के प्रति उन्हें अरुचि हो गई। खेल, क्रीड़ा और मनोरंजन का भी उन्होंने त्याग कर दिया। दुःखी मन से वे धरती की ओर देखती रहतीं। मन का सारा उत्साह और दृढ़ता विलीन हो गये और वे आर्तध्यान में डूब.गईं।
CHAPTER-1: UTKSHIPTA JNATA
(41)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org