________________
आठवाँ अध्ययन : मल्ली
( ३२७)
<TRI
QATA
The second section is done with the same sequence of fasting and eating, but this time the food is restricted or no prohibited things are included. In the third section the food is without any thing oily and in the fourth section the fast is broken with Ayambil (to eat food prepared with one type of grain only without adding even oil or water). ___ सूत्र १७. तए णं ते महब्बलपामोक्खा सत्त अणगारा खुड्डागं सीहनिक्कीलियं तवोकम्मं दोहिं संवच्छरेहिं अट्ठावीसाए अहोरत्तेहिं अहासुत्तं जाव आणाए आराहेत्ता जेणेव थेरे भगवंते तेणेव उवागच्छंति उवागच्छित्ता थेरे भगवंते वंदंति नमसंति, वंदित्ता नमंसित्ता एवं वयासी__इच्छामो णं भंते ! महालयं सीहनिक्कीलियं तवोकम्मं तहेव जहा खुड्डागं, नवरं चोत्तीसइमाओ नियत्तए, एगाए चेव परिवाडीए कालो एगेणं संवच्छरेणं छहिं मासेहिं अट्ठारसेहिं य अहोरत्तेहिं समप्पेइ। सव्वं पि सीहनिक्कीलियं छहिं वासेहिं, दोहि य मासेहिं, बारसेहि य अहोरत्तेहिं समप्पेइ।
सूत्र १७. महाबल और सातों अनगार जब इस लघु सिंहनिष्क्रीड़ित तप के चारों चरण दो वर्ष और अट्ठाईस दिन में तीर्थंकर की आज्ञा और सूत्र के निर्देशानुसार पूर्ण कर चुके तब वे स्थविर भगवंत के पास आए और बोले___“भन्ते ! अब हम महा सिंहनिष्क्रीड़ित तप करना चाहते हैं।" गुरु की आज्ञा मिलने पर उन्होंने यह तप किया। इस तप में उपवासों और पारणों का विकास क्रम वही रहता है पर ९ उपवास के स्थान पर यह सोलह उपवास तक चलता है। इस एक चरण में एक वर्ष छह महीने और अठारह दिन लगते हैं। चारों चरण पूर्ण करने में छह वर्ष दो महीने और बारह दिन लगते हैं। _____17. When the seven ascetics including Mahabal completed the four sections of this great penance in two years and twenty eight days, strictly following the rules laid down in the scriptures by the Tirthankar, they approached the senior ascetic and said,
"Bhante! We now want to observe the major Simhanishkreedit penance.” On getting the permission they started this penance. This penance is observed exactly as the earlier one but the duration of the maximum days of fasting is increased up to sixteen days instead of nine days. One section of this penance lasts for one year six months and eighteen days. It takes six years two months and twelve days to complete all the four sections of this penance.
/ CHAPTER-8 : MALLI
(327)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org