________________
पढमो उद्देसओ
भगवान महावीर की विहार चर्या
२५५. अहासुयं वदिस्सामि जहा से समणे भगवं उट्ठाय । संखाए तंसि हेमंते अहुणा पव्वइए
यथा ॥ १ ॥
प्रथम उद्देशक
२५५. (आर्य सुधर्मा स्वामी कहते हैं - जम्बू !) श्रमण भगवान ने दीक्षा लेकर जिस प्रकार विहार चर्या की, उस सम्बन्ध में जैसा मैंने सुना है, वैसा मैं तुम्हें बताऊँगा । भगवान दीक्षा का अवसर जानकर घर से अभिनिष्क्रमण किया। वे उस हेमन्त ऋतु में दीक्षित हुए और तत्काल क्षत्रियकुण्ड से विहार कर गए।
BHAGAVAN MAHAVIR'S ROUTINE
255. (Arya Sudharma Swami said, O Jambu !—) I will tell you what I have heard about the routine Bhagavan Mahavir followed since he got initiated. Knowing the opportune moment Bhagavan left his home and took the path of renunciation. He got initiated during the winter and at once left Kshatriyakund to commence his itinerant way.
२५६. णो चेविमेण वत्थेण पिहिस्सामि तंसि हेमंते ।
से पारए आवकहाए एवं खु अणुधम्मियं तस्स ॥ २ ॥
LESSON ONE
२५६. (दीक्षा के समय भगवान ने कंधे पर डाले हुए एक शाटक वस्त्र को निर्लिप्त भाव से धारण किया था। तब भगवान ने संकल्प किया - ) “मैं हेमन्त ऋतु में इस वस्त्र से शरीर को नहीं ढकूँगा ।" वे इस प्रतिज्ञा का जीवन पर्यन्त पालन करते रहे और ( अन्त में) संसार या परीषहों के पारगामी बन गए थे । यह उनकी अनुधर्मिता ही थी ।
Jain Education International
256. (At the time of initiation Bhagavan had placed just a single piece of cloth on his shoulder with a feeling of detachment. He then resolved-) "I will not cover my body with this piece of cloth during the winter." He stuck to this resolve all his life and (in the end) crossed the worldly ocean (or won over the afflictions). This was his anudharmita (compliance of his own doctrine ).
आचारांग सूत्र
( ४५६ )
For Private & Personal Use Only
Illustrated Acharanga Sutra
www.jainelibrary.org