________________
9
(कुछ साधु नामधारी) 'हम गृहत्यागी हैं' ऐसा कथन करते हुए भी वे नाना प्रकार के शस्त्रों से पृथ्वी-सम्बन्धी हिंसा-क्रिया में लगकर पृथ्वीकायिक जीवों की हिंसा करते हैं तथा पृथ्वीकायिक जीवों की हिंसा करते हुए (उसके आश्रित) अन्य अनेक प्रकार के जीवों की भी हिंसा करते हैं।
11. Earth-bodied beings live in different bodies (which means that although visible only when in a cluster, they are individually embodied).
12. See ! Every seeker is ashamed (of indulging in violent activities and consequently leads a disciplined life).
(Some impostors) declaring that they are anagars (houseless; ascetic), still employing various types of shastras (weapons) in earth related violent activities, cause harm to earth-bodied beings. While destroying earth-bodied beings they also destroy many other types of beings.
विवेचन-जो वस्तु, जिस जीवकाय के लिए घातक होती है, वह उसके लिए शस्त्र है। शस्त्र दो प्रकार के बताये हैं-द्रव्य शस्त्र-जैसे-अग्नि, विष, लवण, स्नेह, क्षार तथा अम्ल । भाव शस्त्रदुष्प्रयुक्त (असंयत) मन, वचन और काय।
"सत्थ-मग्गी-विसं लोणं सिणेहो खारमंबिली
दुप्पउत्तो मणो वाया काओ भावो य अविरती॥" (स्थानांग सूत्र १०) नियुक्तिकार ने (गाथा ९५-९६) में पृथ्वीकाय के शस्त्र इस प्रकार गिनाये हैं(१) कुदाली आदि भूमि खोदने के उपकरण, (२) हल आदि भूमि विदारण के उपकरण, (३) मृगशृंग, (४) काठ-लकड़ी तृण आदि, (५) अग्निकाय, (६) उच्चार-प्रस्रवण (मल-मूत्र), (७) स्वकाय शस्त्र; जैसे-काली मिट्टी का शस्त्र, पीली मिट्टी आदि, (८) परकाय शस्त्र; जैसे-जल आदि,
(९) तदुभय शस्त्र; जैसे-मिट्टी मिला जल आदि, (१०) भाव शस्त्र-संयम। (देखें चित्र ३) शस्त्र परिज्ञा : प्रथम अध्ययन
( १९ )
Shastra Parijna : Frist Chapter
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org