________________
चित्र परिचय १५ ।
Illustration No. 15
समाधिमरण के विभिन्न रूप १-२. आणुपुव्वेणं आहारं संवटेज्जा कसाए पयणुए किच्चा ...
समाधिमरण की तैयारी-आहार का संवर्तन-जब भिक्षु को ऐसा लगे कि मैं अब चलने-फिरने आदि में अक्षम हो रहा हूँ, तो वह आहार, वस्त्र आदि उपकरणों से निवृत्ति लेवे। आहार-संलेखना करे, फिर कषाय-संलेखना करे। क्रोध, मान, माया और लोभरूपी जो चार बेड़ियाँ उसको बाँधे हुए हैं, उनको समाधि व शुभ लेश्याओं से तोड़ने का प्रयास करे।
-अ. ८, उ. ६, सूत्र २३१ ३. गामे का अदुवा रण्णे तणाइं संथरे मुणी।
इसके पश्चात् भक्त प्रत्याख्यान अनशन की तैयारी करता हुआ निर्वद्य स्थान पर पुआल घास आदि का संथारा बिछाए। वह उस अवस्था में सीधा या आड़ा दोनों प्रकार से लेट सकता है।
४. प्रायोपगमन अनशन की विधि में घास के बिछौने पर सीधा निष्कम्प लेट जाये। इस मध्य जीवों के काटने आदि का कोई उपसर्ग हो तो भी वह उसे धीरज के साथ सहन करे।
५. यह प्रायोपगमन तीन मुद्राओं में किया जा सकता है-निपन्न-सोये हुए। निषण्ण-बैठे, तथा ऊर्ध्व स्थान-खड़े रहकर। अन्त में श्मशान प्रतिमा स्वीकार करे, उस स्थिति में पशु, पक्षी, देव व मनुष्य सम्बन्धी कोई भी उपसर्ग हो तो उसे अत्यन्त धीरतापूर्वक अविचल भाव के साथ सहन करे।
___ -अ. ८, उ. ८, सूत्र २३१-२५४
DIFFERENT WAYS OF MEDITATIONAL DEATH
1-2. When an ascetic realizes that he has become so weak that he is unable to move around and do other things, he should abandon food as well as equipment. After this he should try to shatter the four shackles of anger, conceit, deceit and greed, with the help of meditation and pious attitude.
-8/6/231 3. After this he should prepare for the Bhakta pratyakhyan fasting and make a bed of hay at a faultless place. He can lay down on this bed on his back or sides.
4. While doing prayopagaman anshan he should lie straight on the haybed. During the practice he should patiently tolerate any inflictions such as stinging by insects.
5. This Prayopagaman anshan can be done in three postures--reclining, sitting or standing. At last he should accept the Smashan Pratima and while doing that he should tolerate any afflictions caused by animals, birds, god, or humans, with extreme patience and serenity.
-8/8/2311254
**
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org