________________
EVIL CONDUCT OF AN IGNORANT ____193. (The acharya admonishes the aspirant who is proud and has drifted from the ascetic path—) You seek the opposite (non-righteous) path. You are ignorant. You indulge in sinful activity. Emulating those who indulge in sinful activities you say-'Kill beings', and instigate others to kill beings. You also approve of others who kill beings.
Bhagavan has propagated the religion of austerities but you neglect that religion and violate his tenets.
That is why you are called vishanna (engulfed by the slime of carnal pleasures) and vitard (killer).
-So I say.
१९४. किमणेण भो जणेण करिस्सामि त्ति मण्णमाणा-एवं पेगे वइत्ता मायरं पियर हिच्चा णायओ य परिग्गह। वीरायमाणा समुट्ठाए अविहिंसा सुव्वया दंता।
अहेगे पस्स दीणे उप्पइए पडिवयमाणे। वसट्ठा कायरा जणा लूसगा भवंति। १९५. अहमेगिसिं सिलोए पावए भवइ-से समणविभंते समणविभंते।
पासहेगे समण्णागएहिं असमण्णागए नममाणेहिं अनममाणे, विरएहिं अविरए दविएहिं अदविए।
१९६. अभिसमेच्चा पंडिए मेहावी णिट्ठियढे वीरे आगमेणं सदा परिक्कमेज्जासि।। त्ति बेमि।
॥ चउत्थो उद्देसओ सम्मत्तो ॥ १९४. कुछ लोग यह मानते और कहते हैं कि इन स्वार्थी स्वजनों का मैं क्या करूँगा? माता-पिता, ज्ञातिजन और परिग्रह को छोड़कर वीर पुरुष की भाँति मुनिधर्म में सम्यक् प्रकार से प्रव्रजित होते हैं; अहिंसक, सुव्रती और इन्द्रिय-दमन करने वाले होते हैं।
हे शिष्य ! इन कुछ दीन पतित होकर गिरते साधकों को तू देख ! वे कायर-जन विषयों से पीड़ित हो व्रतों के विध्वंसक हो जाते हैं।
१९५. उनमें से कुछ श्रमणों की कीर्ति पापरूप (निन्दा योग्य) हो जाती है। (लोग कहते हैं-) “यह श्रमण विभ्रान्त (श्रमण धर्म से भटक गया) है, यह श्रमण विभ्रान्त है।" आचारांग सूत्र
'ERakesekskskske.skskske.sleake.sle.ke.ke.ske.ske.sakesekse.ke.siksake.ske.slesalese.sikes air.ske.ske.ke.skskskar
( ३५२ )
Illustrated Acharanga Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org