________________
एवं तेसिं भगवओ अणुट्ठाणे जहा से दिया-पोए। एवं ते सिस्सा दिया य राओ य अणु पुव्वेण वाइय। . ति बेमि।
॥ तइओ उद्देसओ सम्मत्तो ॥ १९०. जो चिरकाल से मुनिधर्म में दीक्षित है, विरत है और संयम में (उत्तरोत्तर) आगे वर्द्धमान है उस भिक्षु को क्या अरति (संयम में उद्विग्नता) अभिभूत कर सकती है? ___ धर्म का प्रतिक्षण संधान करने वाले तथा सम्यक् प्रकार से उत्थित मुनि को (अरति
अभिभूत नहीं कर सकती)। ___ जैसे (जल में नहीं डूबा हुआ) असंदीन द्वीप (समुद्र यात्रियों के लिए) आश्रय स्थान होता है, वैसे ही आर्यों द्वारा उपदिष्ट धर्म होता है।
जो मुनि (भोगों की) आकांक्षा तथा प्राणियों की हिंसा नहीं करते वे लोकप्रिय मेधावी और पण्डित कहे जाते हैं। ___जिस प्रकार पक्षी के बच्चे (पंख आने तक अपने माता-पिता द्वारा) पाले जाते हैं, उसी प्रकार भगवान के धर्म में जो अभी तक अनुत्थित हैं, उन शिष्यों का वे-आचार्य क्रमशः वाचना आदि के द्वारा दिन-रात पालन करते हैं।
-ऐसा मैं कहता हूँ। UN-SUBMERGED ISLAND-LIKE RELIGION ___190. Can apathy (for discipline) engult an ascetic who has been long initiated into ascetic order, who is detached and ever progressive in ascetic discipline ?
An ascetic who explores the ascetic path every moment and who is properly set on the course of spiritual uplift (can never be engulfed by such apathy).
As an unsubmerged island is refuge to seafarers, so also is the ascetic path shown by nobles.
The ascetics who have no desire (for mundane pleasures) and who do not oppress beings are called popular, accomplished and Pundit (sagacious).
आचारांग सूत्र
(३४२ )
Illustrated Acharanga Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org