________________
| पंचमो उद्देसओ
पंचम उद्देशक
LESSON FIVE
चतुर्थ उद्देशक में भोग-निवृत्ति का उपदेश दिया गया। भोग-निवृत्त गृहत्यागी अहिंसाचारी श्रमण के समक्ष जब शरीर-निर्वाह के लिए भोजन का प्रश्न उपस्थित होता है, तो वह क्या करे ? शरीर-धारण किये रखने हेतु आहार कहाँ से, किस विधि से प्राप्त करे ? ताकि उसकी ज्ञान-दर्शन-चारित्र यात्रा सुखपूर्वक गतिमान रहे। इसी प्रश्न का समाधान प्रस्तुत उद्देशक में दिया गया है।
[The fourth lesson contains advise to refrain from mundane indulgence. When faced with the requirement of food for survival what should a Shraman, who has renounced the household, is free of mundane indulgences and follows the code of ahimsa, do? In order to maintain his body, so that his voyage of jnana (knowledge), darshan (perception or faith), charitra (conduct) continues peacefully, from where and how should he obtain food ? The solution of this problem has been given in this lesson.] शुद्ध आहार की एषणा
८८. जमिणं विरूवरूवेहिं सत्थेहिं लोगस्स कम्मसमारंभा कज्जति। तं जहा
अप्पणो से पुत्ताणं धूआणं सुण्हाणं णातीणं धातीणं राईणं दासाणं दासीणं कम्मकराणं कम्मकरीणं आएसाए पुढो पहेणाए सामासाए पायरासाए।
संन्निहि-संनिचओ कज्जति इहमेगेसिं माणवाणं भोयणाए। ८८. असंयमी मनुष्य अनेक प्रकार के शस्त्रों द्वारा कर्म-समारंभ करते रहते हैं। जैसे
अपने लिए, पुत्र, पुत्री, पुत्र-वधू, ज्ञातिजन, धाय, राजा, दास-दासी, कर्मचारी, कर्मचारिणी, आदेश अर्थात् पाहुने-मेहमान आदि के लिए तथा विभिन्न लोगों को उपहार देने के लिए एवं सायंकालीन तथा प्रातःकालीन भोजन के लिए।
इस प्रकार वे कुछ लोगों के भोजन के निमित्त सन्निधि और सनिचय करते रहते हैं।
SEARCH FOR PURE FOOD
88. Indisciplined people, using various weapons, continue to indulge in sinful activities that are sources of inflow of karmas. For example,
-
-
-
--
आचारांग सूत्र
( ११२ )
Illustrated Acharanga Sutra
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org