________________
[१८]
यह अनुमान करना सहज है कि उस जमानेके लोगोंका झुकाव आध्यात्मिक अवश्य था । यद्यपि ऋग्वेद में योगशब्द वह पुरुष अधिकतर है । सारे भूत उसके एक पाद मात्र हैंउसके अमर तीन पाद स्वर्गमें हैं । ३ ।
क सूक्क मं. १० सू. १२१ ऋग्वेदः
हिरण्यगर्भः समवर्तताग्रे भूतस्य जातः पतिरेक आसीत् । स दाधार पृथिवीं द्यामुतेमां कस्मै देवाय हविषा विधेम ॥१॥ य आत्मदा बलदा यस्य विश्व उपासते प्रशिपं यस्य देवाः । यस्य च्छायामृतं यस्य मृत्युः कस्मै देवाय हविषा विधेम ॥२॥
भाषांतरः —— पहले हिरण्यगर्भ था । वही एक भूत मात्रका पति बना था | उसने पृथ्वी और इस आकाशको धारण किया। किस देवको हम हविसे पूजें १ । १ । जो आत्मा और बलको ? देनेवाला है | जिसका विश्व है। जिसके शासनकी देव उपासना करते हैं। अमृत और मृत्यु जिसकी छाया है । किस देवको हम हविसे पूजें ? । २।
ऋग्वेद मं. १० -१२६-६ तथा ७-
को श्रद्धा वेद क इह प्रवोचत् कुत आा जाता कुत इयं विसृष्टि: ।' अर्वाग्देवा अस्य विसर्जनेनाथा को वेद यत आ वभूवं ॥
इयं विसृष्टिर्यत आ वभूव यदि वा दधे यदि वा न | यो अस्याध्यक्ष परमे व्योमन्त्सो अङ्ग वेद यदि वा न वेद ||