________________
मीरज राज्य।
[ १५७ (२९) मीरज राज्य ।
यहां मुख्य स्थान हैं। (१) मुढौल-कलादगीसे पूर्व उत्तर १६ मील । दो प्राचीन मंदिर जैनियोंके ढंगके हैं । अब शिव स्थापित हैं।
(२) पंदगांव-बेलगावसे कलादगीकी सड़कपर ग्रामके पश्चिम ४-५ मील । सड़कके किनारे एक छोटा जैन मंदिर है।
(३०) सांगली स्टेट ।
यहां मुख्य स्थान हैं। (१) तेरदाल-यहां बड़े महत्वका एक जैन मंदिर श्री नेमिनाथ भगवानका है जो ११८७में बना था।
(३१) गोआ (पुतगाल) इसकी चौहद्दी यह है । उत्तरमें सावंतवाड़ी स्टेट, पूर्वमें पश्चिमीय घाट, वेलगाम, उत्तर कनड़ा, दक्षिण उत्तर कनड़ा, पूर्व में अरब समुद्र यहां १४७० वर्ग मील स्थान है ।
इसका प्राचीन नाम गोमनचल है।
यहांके कुछ शिलालेख यह बताते हैं कि गोआमें वनवासीके कादम्बोंका राज्य था जिनका प्रथम राजा श्री त्रिलोचन कादंब सन् ई० ११९ व १२० के करीब हुआ है । इस वंशने ( सं० नोट-यह जैन वंश था ) यहां मुस० के आने तक सन १३१२ तक राज्य किया।