________________
प्राचीन जैन इतिहास संग्रह
(३९) हस्तिनापुर के राजा अदीनशत्रु और आपके महा राणी धारणी भी जैन थे जिन्हों के पुत्र सुबाहुकुमार ने भगवान के पास दीक्षा ली थी।
(४०) ऋषभपुर नगर के महाराजा धनबहा और सरसावती राणो जैन धर्मानुयायी थे । आपके पुत्र भद्रनंदी ने प्रभु महावीर के पास जैन दीक्षा ग्रहण की थी।
(४१ ) वीरपुर नगर के-महाराजा वीर कृष्णमित्र और रति देवी जैन धर्म पालन करते थे, आपके पुत्र सुजातकुमार ने महावीर के पास जैन दीक्षा लेकर उसका सम्यक् प्रकार से
पालन किया।.... ...
. (४२) विजयपुर नगर के-वासवदत्त राजा और कृष्णादेवी जैन धर्मोपासक थे, आपके पुत्र सुवासव कुमार ने महावीर के पास जैन दीक्षा ली थी। " (४३) सोगंधिका नगरी के-अप्रतिहत नामक राजा जैन धर्म के बड़े भारी प्रचारक थे. आपके पुत्र महचन्द्रकुमार ने भी जैन दीक्षा ग्रहण की थी। :: (४४ ) कनकपुर नगर के-प्रीयचन्द्र राजा भी जैन थे,
आपके पुत्र वैश्रमण कुमार ने भी भगवान् वीर प्रभु के पास दीक्षा लेकर स्वपर कल्याण किया था ।
(४५) महापुर नगर के-बल राजा-सुभद्रादेवी जैन धर्मोपासक थे, आपके पुत्र महाबल कुमार ने ५०० अंतेवर और राज्य त्याग कर जैन दीक्षा ली थी।