SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 555
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ * प्राग्वाट - इतिहास :: श्री द्वारा प्रतिष्ठित कुछ मन्दिर और कुछ प्रतिमाओं का विवरण:प्र० वि० संवत् प्रतिष्ठित प्रतिमा तथा जिनालय ३५६ ] १४२६ १४३८ १४३६ १४४५ का० कृ० ११ रविवार १४४५ १४४५ १४४६ माघ शु० १३ रविवार १४४७ फा० शु० ६ सोमवार १४४६ माघ शु० ६ रविवार १४५६ ज्ये० कृ० १३ शनैश्वर नगर लोलाग्राम में १४६६ माघ शु० ६ रविवार 99 वीवाड़ा में १४५६ सिंहवाड़ा में १४६८ का० कृ० २ सोम. शंखेश्वरतीर्थ में १४७० चै० " १४६८ वै० शु० ३ गुरुवार. १४६८ मोढ़ेरग्राम में राजनगर में ० शु० ८ गुरु. - 11 [ तृतीय श्रीमाल ज्ञा. . धांध के पुत्र आसा ने जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई श्रा० तेजू ने जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई । स्थानीय श्रे० पद्मसिंह ने श्री मुनिसुव्रतप्रासाद करवाया तथा एक दानशाला बनवाई | प्रा० ज्ञा० श्रे० भादा ने पार्श्वनाथादि तेवीस जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई । पारकरदेशवासी नागड़गोत्रीय श्रे० मुजा ने श्री पार्श्वनाथबिंब की प्रतिष्ठा करवाई । मोढ़ेरग्रामवासी भादरायणगोत्रीय श्रे० भावड़ ने चौवीशी की प्रतिष्ठा करवाई । प्रा० ज्ञा० ० कोल्हा और आल्हा ने जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई. शानापतिज्ञाति (९ ) के मारू श्रे० हरिपाल की पत्नी सुहवदेवी के पुत्र देपाल ने श्रीमहावीरबिंब की प्रतिष्ठा करवाई । उकेशवंशीय गोखरूगोत्रीय श्रे० नालुण की स्त्री तिहुणदेवी ने तथा उनके पुत्र नागराज ने अपने पिता के श्रेयार्थ श्री शांतिनाथ की प्रतिमा भराई और प्रतिष्ठित करवाई । श्री ० ज्ञा० महन ने श्री चन्द्रप्रभबिंब की प्रतिष्ठा करवाई । ० पाताशाह ने श्री आदिनाथ मन्दिर बनवाया । श्रे० कडूआ ने जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई । श्री० ज्ञा० कडुक ने तेवीस जिनबिंबों की प्रतिष्ठा करवाई । प्रा०ज्ञा० श्रे० राउल ने श्री शांतिनाथपंचतीर्थी की प्रतिष्ठा करवाई. सलखणपुर में स्थानीय हरियाणगोत्रीय श्रे० सांगशाह ने मनोहर जिनालय बनवाया । प्रा० ज्ञा० उदा की ख्री तथा उसके पुत्र जोला, जोला की स्त्री जमणादेवी और उसके पुत्र मुड़ ने श्री पार्श्वनाथबिंब को भरवाया और उसकी प्रतिष्ठा करवाई । श्री० ज्ञा० ० सांसण ने विमलनाथबिंब की प्रतिष्ठा करवाई ।
SR No.007259
Book TitlePragvat Itihas Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDaulatsinh Lodha
PublisherPragvat Itihas Prakashak Samiti
Publication Year1953
Total Pages722
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size29 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy