SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 307
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २९८ श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी चतुर्दशम अध्याय पूजन रागिनी राग की हो तो अंधेरा हो जाता । ज्ञान की भावना हो तो उजाला हो जाता ॥ समभावी रोते न कभी भी वे सम होकर सदा हँस रहे । छोड़ो शोक मनाओं खुशियां आने पर भी जाने पर भी ॥ जन्म मरण कर्मानुरूप है नहीं छूटता यह पल भर भी । वही छूटते ज्ञान कसौटी पर जो निज को सतत कस रहे। पाप पुण्य की परिभाषाएँसबकी अलग अलग होती है। पाप पुण्य से रहित दशाएँ ही कर्मो का मल धोती है | कर्म रहित जो हो जाते हैं वे नूतन आनंद कर रहे । सिद्ध स्वपद के जो अधिपति हैं वे ही शाश्वत सुख पाते हैं || जो कर्मो के जाल बुन रहे वे सदैव ही दुख पाते हैं । समभावी बन जाओ देखो भीतर कोई अब न विष रहे || वे ही धन्य हुए हैं जग में हर्ष शोक से जो विरहित है । आत्म ध्यान तल्लीन सदा है त्रैकालिक ध्रुव लक्ष्य सहित है ॥ निज स्वरूप से ही है परिचय नहीं राग में रंच बस रहो। एक शुद्ध चिद्रूप शक्ति का स्वामी चिदानंद चेतन है || परम अहिंसा रूप यही है एकमात्र ज्ञायक चेतन है | ऐसा कुछ कर जाओ जिससे इस त्रिभुवन में सदा यश रहो॥ ॐ ह्रीं चतुर्दशम अध्याय समनित श्री तत्त्वज्ञान तरंगिणी जिनागमाय जयमाला पूर्णाऱ्या नि. । आशीर्वाद दोहा एक शुद्ध चिद्रूप ही अपना शुद्ध स्वभाव । रागादिक का नाश कर प्रगटाता निज भाव ॥ इत्याशीर्वाद :
SR No.007196
Book TitleTattvagyan Tarangini Vidhan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRajmal Pavaiya
PublisherTaradevi Pavaiya Granthmala
Publication Year1997
Total Pages394
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size33 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy