SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 427
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आचार्य समन्तभद्र स्वामी कृत देवागम - स्तोत्र (हिन्दी पद्यानुवाद) दोहा करें आप्त-मीमांसा, समन्तभद्राचार्य । प्रस्तुत है अनुवाद यह, भविजन को हितकार ।। - वीरछन्द. देवागमन तथा नभ में गति, छत्र चँवर अनुपम छविमान । मायावी जन में भी दिखते, मात्र इसलिए नहीं महान ।। 1 ।। बाह्यान्तरे अतिशय तन के इसीलिए प्रभु इस वैभव से " भी, देवों में देखे जाते । नहीं पूज्यता को पाते । । 2 H आगम के आधार तथा, जो धर्मतीर्थ के संचालक । उनमें है विरोध, आप्त सब नहीं, एक हो प्रतिपालक ॥। 3 ॥ दोष और आवरण हानि, अतिशायन हेतु दिखलाता । अन्तर्बाह्य मल-क्षय भी है, ध्यान- अग्नि से हो जाता ||4|| सूक्ष्म और दूरस्थ अन्तरित, विशद ज्ञानवर्ती होते । हैं अनुमेय यथा अग्न्यादि, अतः सर्वज्ञ सिद्ध होते ||5|| . युक्ति - शास्त्र अविरोधी वचनों से, हे जिन! तुम ही निर्दोष । तुम्हें इष्ट जो वह अविरोधी, प्रत्यक्षादि न देते दोष ||6|| प्रभु के मत - अमृत से बाहर, जो एकान्त सर्वथा वाद । अरे! दग्ध आप्ताभिमान से, इष्ट तत्त्व जो उसमें बाध || 7 ||
SR No.007162
Book TitleNay Rahasya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAbhaykumar Jain
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year2013
Total Pages430
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size30 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy