SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 38
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Look ( LOOR बुद्धिनिशान पूज्य गुरुदेव श्री नममुनि म.सा. की प्रेरणा से प्रकाशित JAIN EDUCATION BOARD आगम आधारित हिन्दी Comics LEARN LEARN प्रत्येक Comics अपनी एक मौलिक विशेषता के साथ प्रकाशित की जाती है। बच्चों के प्यारे गुरुदेव श्री नम्रमुनि म.सा.ने देखा कि जम्बकुमार आज के बच्चों को Comics पढ़ने में ज्यादा रूचि है | Comics अभयकुमार हाथ में आते ही खाना पीना भी भूल जाते हैं और एक ही बार में, पूरी पुस्तक पढ़ लेते हैं। यह देखकर बाल मनोविज्ञान के अभ्यासी पू. गुरुदेव ने सोचा अगर भगवान महावीर के आगम शास्त्र में जो दृष्टांत, सत्य घटना हैं उसे अगर Comics के रूप में प्रकाशित करें तो बच्चों को सहजता से जैनधर्म के आदर्श और वीर पात्रों के बारे में भी जानकारी मिल जायेगी / ऐसी उत्तम भावना से उन्होंने अब तक 30 Comics प्रकाशित करवाई हैं और इनकी सफलता देखकर और अनेक ऐसी Comics की पुस्तकें प्रकाशित करने के अजात शत्रु कोणिक भाव हैं। आगम के श्रेष्ठ पात्रों को बच्चों तक पहुँचाने का श्रेष्ठत्तम माध्यम है यह सचित्र साहित्य। 50 रूपये वाली ये सचित्र Comics दाताओ के - अनुदान से और ज्ञान प्रसार के भाव से आप मात्र 20 रूपये में प्राप्त कर सकते हैं। शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री नममुनि म.सा. की प्रेरणा से लुक अन लर्न जैन एज्युकेशन बोर्ड प्रस्तुत करता है निम्नलिखित सचित्र साहित्य..! * बुद्धिनिधान अभयकुमार * रूप का गर्व भगवान मल्लीनाथ किस्मत का धनी धन्ना * अजात शत्रु कोणिक * वचन का तीर * नन्द मणिकार * भगवान ऋषभदेव * भरत चक्रवर्ती * तृष्णा का जाल *उदयन वासवदत्ता भगवान महावीर की * पाँच रत्न पिंजरे का पंछी कर भला हो भला बोध कथाएँ क्षमादान * महासती अंजनासुन्दरी |* सद्धाल पुत्र राजा प्रदेशी और युवा योगी जम्बू कुमार |* महासती मदन रेखा - राजकुमारी चन्दनबाला| केशीकुमार श्रमण * करनी का फल * धरती पर स्वर्ग * करकण्डू जाग गया * आर्य स्थूलभद्र राजकुमार श्रेणिक सुर सुन्दरी * महाबल मलया सुन्दरी* ऋषिदत्ता पत्रिका मंगवाने के लिए सदस्यता शुल्क अर्हम युवा ग्रुप के नाम से चेक / ड्राफ्ट द्वारा निम्न पते पर भेजे / LOOK N LEARN : PARASDHAM, TEL.: 022-32043232 Vallabh Baug Lane, Tilak Road, Ghatkopar (E), Mumbai - 400 077.
SR No.006283
Book TitleKar Bhala Ho Bhala
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJain Education Board
PublisherJain Education Board
Publication Year
Total Pages38
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy