________________
तीसरे ने कहाहम कच्चा सामान और अग्नि साथ ले लेते | हैं। एक खाना पकायेगा, बाकी तीनों
लकड़ियाँ काट लेंगे।
आत्मा का दर्शन खाने का सामान आदि लेकर चारों दूर जंगल में चले गये। उनमें से जो एक कमजोर था उसे खाना पकाने का काम दे दिया गयातू शाम तक हमारे लिये खाना पकाकर रखना। हम तेरे लिये
लकड़ियाँ ले आयेंगे।
बूढ़े ने उसे समझाते हुए कहा
चौथे ने सोचा
देख, इस हंडिया में आग है। अगर आग बुझ जाये तो इस अरणि की लकड़ी से आग निकाल लेना
और खाना तैयार रखना।
अभी से भोजन की क्या मल्दी है। कुछ देर विश्राम कर लूँ और फिर भोजन
तैयार कर लूँगा।
| फिर तीनों लकड़हारे दूर जंगल में सूखी लकड़ियाँ काटने में लग गये।