SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 53
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ललियं गचरियं ३३ ८७. कुमार ने स्वप्न में भी मन में यह नहीं सोचा था कि सज्जन का मन वयुक्त है । ८८. जब वह नेत्र लेने के लिए उत्सुक हुआ तब कुमार ने जाना कि सज्जन मायावी है । ८९. अब अनुताप करने से कुछ भी नहीं होगा । शीघ्र ही वचन का पालन कर मुझे धर्म की रक्षा करनी चाहिए । ९०. इस संसार में धर्म ही मेरा सहचर है, अन्य कोई नहीं । धर्म ही त्राण है, गति है और धर्म की सदा शरण है । ९१. धर्मरत व्यक्ति संसार में सदा सुख पाता है । इसमें मेरे मन में कुछ भी संशय नहीं है । ९२. यह कहकर कुमार ने प्रसन्नचित्त से अपने नेत्र निकाल कर सज्जन को दे दिये । ९३. हम धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ अर्पण कर सकते हैं, ऐसा कहने वाले बहुत मनुष्य हैं । ९४. किन्तु समय पर जो सब कुछ अर्पण कर सकते हैं ऐसे व्यक्ति संसार में विरले ही हैं । ९५. कुमार की धर्म के प्रति इस श्रद्धा को देखकर सूर्य भी अभिवादन करता हुआ किरणों के साथ चला गया । ९६. नेत्र, आभूषण और घोड़ा लेकर सज्जन कुमार को वहां अकेला छोड़कर चला गया । ९७. अधार्मिक व्यक्तियों के सम्मुख सदा अंधकार रहता है—यह कहता हुआ. अंधकार उसके सम्मुख छा गया । द्वितीय सगं समाप्त
SR No.006276
Book TitlePaia Padibimbo
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages170
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy