SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 35
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ललियं गचरियं १५ ३४ उसकी मर्मगभित और हृदयविदारक वाणी को सुनकर कुमार पूर्ववत् दान देने लगा । 5 ३५. उससे दान प्राप्त करके सभी याचक प्रसन्न होकर उसकी प्रशंसा करने लगे । दान का माहात्म्य विचित्र है । ३६. सज्जन को जब यह ज्ञात हुआ कि कुमार पूर्ववत् दान देने लगा है तब वह हृदय में जलता हुआ राजा के पास आया । ३७. नृपति को नमस्कार कर उसने निवेदन किया— कुमार आपकी आज्ञा का उल्लंघन कर पूर्ववत् दान देने लगा है । ३८. उसके दान से धीरे-धीरे राज्यकोष - खाली हो रहा है । अतः समय पर कुछ करना चाहिए, अन्यथा पश्चात्ताप करना होगा । ३९. बुद्धिमान् वही है जो अग्नि प्रज्वलन के पूर्व ही अपने घर में जलमय कुएं को खोद लेता है । ४०. सज्जन के मुख से कुमार के पुनः दान देने की बात सुनकर राजा अपने आदेश के भंग होने से शीघ्र क्रुद्ध हो गया । ४१. उसने तत्काल कुमार को बुलाकर कहा- तुमने मेरे आदेश का उल्लंघन क्यों किया ? ४२. मैं तेरे इस दुस्साहस को तनिक भी सहन नहीं करूंगा । वह मूर्ख है जो जाता हुआ भी रोग की चिकित्सा नहीं करता । ४३-४४. यदि तू सुख से रहना चाहता है सूर्योदय के पूर्व ही नगर को छोड़कर जाओ, यह मेरा आदेश है । तो दान देना छोड़ दे । अन्यथा अन्यत्र जहां इच्छा हो वहां चले
SR No.006276
Book TitlePaia Padibimbo
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages170
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy