SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 103
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चतुर्थ सर्ग १. जो 'मनुष्य यहां जन्म ग्रहण करते हैं वे निश्चित ही मृत्यु को प्राप्त करते हैं । फिर वे चाहे राजा हो, तीर्थंकर हो या और कोई । मृत्यु किसी को नहीं छोड़ती । २. मृत्यु कब और कहां आ जाये - यह कोई भी व्यक्ति नहीं जानता है । अतः मनुष्यों को जीवन में सदा सावधान रहना चाहिए । ३. जो वैश्रमणदत्त राजा प्रजा का सुख चाहता था, उसके लिए हितकारी कार्य करता था वह भी अचानक मृत्यु को प्राप्त हो गया । ४. राजा को मरे हुए देखकर संपूर्ण राजवंश में शोक छा गया । राजकुमार और रानी के दुःख का तो कहना ही क्या ? ५. वे धैर्यहीन होकर प्रचुर दुःख करने लगे । पर मृत्यु के आगे किसी का कुछ भी बल नहीं चला । ६. जब कोई व्यक्ति मरता है तब उसका वे ही व्यक्ति अधिक दुःख करते हैं जिनका उनके साथ स्नेह है । स्नेह के बिना कोई दुःख नहीं करता । ७. राजा की मृत्यु हो गई है - यह बात सर्वत्र नगर में विद्युत् की तरह फैल गई । सुनकर सभी विस्मित हो गये । ८. पुरवासी उसके गुणों का स्मरण करके मन में दुःख करने लगे । क्योंकि वह न्यायी और हितदर्शी था । प्रजा उसके राज्य में सुखी थी । ९. मृत्यु के बाद मनुष्य उसी व्यक्ति को याद करते हैं जो अपने स्वार्थ को छोड़कर दूसरों के हित के लिए अच्छा कार्य करता है ।
SR No.006276
Book TitlePaia Padibimbo
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVimalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages170
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy