SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 81
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ णमोकार मन्त्र और रंग विज्ञान आज शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए ध्वनि विज्ञान, रत्न विज्ञान (Gem Therapy) सूर्य-किरण चिकित्सा और रंगीन रश्मि चिकित्सा या विज्ञान का वर्चस्व विज्ञान द्वारा भी प्रमाणित किया जा चुका है। भारतीय सन्तों और ऋषियों-योगियों ने तो अपने सहस्रों के अनुभव से इन विज्ञानों और चिकित्साओं को सहस्रों वर्ष पूर्व ही प्रतिपादित कर दिया था। रंग विज्ञान या रंग चिकित्सा भी इन वैज्ञानिक चिकित्साओं में अपना विशिष्ट स्थान रखती है, बल्कि यह कहना अधिक समीचीन होगा कि उक्त अन्य चिकित्साओं का मूलाधार रंग चिकित्सा है। बाइबिल और कर्म पुराण के वक्तव्यों से भी यह समथित है। इन्द्रधनुष के सात रंग अत्यन्त महत्त्वपूर्ण हैं। ___ "The rain bow is transitory in nature, but when it is seen. it is always the same, composed of the seven most brillient colours of the spectrum consisting of the colours--Violet, Indigo, Blue, Green, Yellow, Orange and Red. In the Holy Bible it is said (Genesis, IX, 13) about the Rain bow—"I do set my bow in the cloud and it shall be for 2 token of a covenant between Me and the Earth.” ___In the same chapter it is father said (IX, 16), "And the bo! shall be in the cloud; and I will look upon it that I may remember the everlasting covenant between God and every living creature of all flesh that is upon the earth.” ___ अर्थात् इन्द्र धनुष प्रकृत्या परिवर्तनशील है, परन्तु जब भी वह दिखता है, एक-सा ही दिखता है। सर्वाधिक चमकीले सात रंगों से इन्द्रधनुष निर्मित है । ये सात रंग हैं-बेंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल । पवित्र बाइबिल में इन्द्रधनुष के विषय में
SR No.006271
Book TitleMahamantra Namokar Vaigyanik Anveshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRavindra Jain
PublisherMegh Prakashan
Publication Year2000
Total Pages234
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy