________________
मन्त्र और मन्त्र विज्ञान 28318 विश्वास और ज्ञान पर आधारित होनी चाहिए । अहंकार वास्तविक ज्ञान और व्यवहार ज्ञान का शत्रु है | दुर्बल और विकलांग से भी शिक्षा प्राप्त होती है
एक अन्धा व्यक्ति रात्रि में दीपक लिए हुए रास्ते पर चला जा रहा था । सामने से आते हुए नवयुवकों का दल उस अन्धे पर व्यंग्य से हंसकर दोला, 'सूरदासजी कमाल कर रहे हो, दीपक लेकर क्यों चल रहे हो ?' अन्धे ने कहा, 'यह दीपक आप आंख वालों से वचने के लिए है, क्योंकि आप तो मदान्ध होकर चलते हैं, आंख पाकर भी अन्धे हैं, मुझसे टकरा सकते हैं। आशय यह है कि अहंकार ज्ञान का शत्रु है । फिर मन्त्र ज्ञान तो परम निर्मल मन में ही आ सकता है