________________ महामंत्र णमोकार : वैज्ञानिक अन्वेषण आज तक लिखे गये णमोकार मंत्र संबंधी सभी ग्रंथों में श्रेष्ठ है। इसमें जितना अध्ययन मंत्र का दिया गया है, उससे अधिक भाषा-विज्ञान का, दोनों के तालमेल ने ग्रंथ को अभूतपूर्व बना दिया है। आचार्य अशोक सहजानन्द, दिल्ली महामंत्र णमोकार : वैज्ञानिक अन्वेषण में महामंत्र णमोकार का, मंत्र शास्त्र का इतिहास, ध्वनि/रंग विज्ञान, चिकित्सा/योग/ध्यान आदि दृष्टियों से व्यापक, गहन, संतुलित अध्ययन किया गया है। ___डॉ. नेमिचंद जैन, इंदौर महामंत्र णमोकार : वैज्ञानिक अन्वेषण कृति एक अद्भुत एवं अनूठी कृति है। यह कृति न केवल जैन धर्मावलंबियों वरन् मंत्रशास्त्र में रूचि रखनेवाले अन्य धर्मावलंबियों के लिए भी विशेष उपयोगी है। पं. दुर्गाप्रसाद शुक्ल (कादम्बिनी), गाजियाबाद महामंत्र णमोकार : वैज्ञानिक अन्वेषण नामक कृति णमोकार मंत्र के बारे में तार्किक, प्रमाणिक और सुसम्बद्ध चेतनापरक सामग्री का अनूठा उदाहरण है। डॉ. संजीव भानावत, जयपुर लेखक परिचय नाम : डॉ. रवीन्द्र कुमार जैन। जन्म : 15.12.1925, झांसी (उ.प्र.)। शिक्षा : सिद्धांत शास्त्री, काव्यतीर्थ, एम.ए. (हिन्दी, संस्कृत), डी. लिट्. / शैक्षिक सेवा : आगरा, पंजाब, तिरूपति विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध, 28 वर्ष अध्यापन। 1970 से 1985 तक द.भा. हिन्दी प्रचार सभा के शोध संस्थान में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष। शोध निर्देशन : आपके निर्देशन में 35 शोधकों ने पी.एच.डी. एवं 50 ने एम.फिल. उपाधियाँ प्राप्त की। कृतित्व : आपकी 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। तथा शोध-समीक्षापरक 250 निबन्ध प्रकाशित हो चुके हैं। आपने एक निष्णात अध्यापक, कुशल वक्ता, योग्य प्रशासक एवं सुकवि के रूप में अपार ख्याति अर्जित की है। मूल्य : 100 रुपये मेघ प्रकाशन 239, दरीबाकलाँ, दिल्ली-110006 दूरभाष : 3278761, 2170794 .