SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 204
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तर: प्रश्न ६६ णमो शब्द की ध्वनि तत्व के आधार पर व्याख्या कीजिए। वर्ण - उच्चारण स्थान ण् - मूर्धा अ . कंठ म् - ओष्ठ ओ - अर्थोष्ठि (आधा खुला मुँह) निष्कर्ष - मूर्धा और अर्थोष्ठ ध्वनियाँ शारीरिक ऊर्जा से आरम्भ होकर आत्मिक ऊर्जा में बदलती है । भक्त का मन परम शान्त अवस्था में आ जाता है । कंठ और ओष्ठ मध्यस्थिति में रह कर सहस्रार चक्र गामिनी मूर्धन्य ध्वनि का साथ देते हैं । मन्त्र ध्वनियों के उच्चारण से उनकी विशिष्टता के कारण सम्पूर्ण शरीर में पवित्र स्पन्दन होता है और कर्ममल नष्ट होता है । प्रश्न ६७. महामन्त्र में कितने स्वर और कितने व्यंजन हैं? उत्तर : स्वर ३४ और व्यंजन ३० = ६४ (वर्ण) स्वर ३५ और व्यंजन ३३ = ६८ मन्त्र में कुल ३५ अक्षर हैं बीजाक्षर ६८ हैं। स्पष्टीकरण - ६४ वर्गों के विषय में ध्यातव्य है कि प्रथम पद के णमों के बाद के अ का लोप । संयुक्त व्यंजन भी १ ही चार नही अ और संयुक्त व्यंजनों को मान लेने से स्वर और व्यंजन ........ ३३ ६८ 8 2038
SR No.006271
Book TitleMahamantra Namokar Vaigyanik Anveshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRavindra Jain
PublisherMegh Prakashan
Publication Year2000
Total Pages234
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy