________________
संकट आदि आ गये हैं और मुझे अनचाहे ही भोगने पड़ रहे हैं, इनका भी कोई कारण है क्या ?
५. क्या यह दुःख मेरे ही किये हुए हैं ? यदि ऐसा है तो मैंने दुःखों का सर्जन कैसे किया ?
६. यह दुःख मुझसे अथवा किसी मानव से क्यों और कैसे चिपकते हैं ?
७. क्या ऐसा संभव है कि नये दुःखों का उपार्जन न हो ? यदि ऐसा हो सकता है तो उसका उपाय क्या हो सकता है ?
८. क्या इन दुखद बंधों को पृथक् किया जा सकता है ? उसका उपाय क्या है ?
__६. क्या इन सुख-दुःखों से पूर्ण रूप से छुटकारा हो सकता है ?
सामान्यरूप से अध्यात्मजिज्ञासु के मन-मस्तिष्क में यह नौ प्रकार के ही प्रश्न उठा करते हैं। इन प्रश्नों का समाधान विभिन्न मनीषियों ने अपनीअपनी विचारणा और मेधा के अनुसार दिया है।
( ४ )