________________
पूजोपासना आदि में प्रचलित मुद्राओं की प्रयोग विधियाँ ...259 प्रभावित अंग- पाचन संस्थान, नाड़ी संस्थान, यकृत, तिल्ली, आँते, मलमूत्र अंग, प्रजनन अंग एवं गुर्दे। 7. प्रबोध मुद्रा
____ ज्ञान मुद्रा संचालने, प्रबोध मुद्रा ।
ज्ञान मुद्रा में स्थिर होकर संचालन करना प्रबोध मुद्रा है। इस मुद्रा में पद्मासन में बैठकर बायें हाथ को बायें घुटने पर तथा दायें हाथ को हृदय के समीप रखते हैं।
प्रबोध मुद्रा सुपरिणाम
चक्र- मणिपुर, अनाहत एवं आज्ञा चक्र तत्त्व- अग्नि, वायु एवं आकाश तत्त्व केन्द्र- तैजस, आनंद एवं ज्योति केन्द्र, ग्रन्थि- एड्रीनल, पैन्क्रियाज, थायमस एवं पीयूष ग्रन्थि विशेष प्रभावित अंग- यकृत, तिल्ली,
आँतें, नाड़ी तंत्र, पाचन तंत्र, रक्त संचरण तंत्र, स्नायु तंत्र, हृदय, फेफड़ें, भुजाएँ एवं निचला मस्तिष्क।