________________
334... नाट्य मुद्राओं का एक मनोवैज्ञानिक अनुशीलन
कब्ज (Constipation) : पक्षवंछित मुद्रा, चंद्रमृग मुद्रा, राहु मुद्रा, उलूक मुद्रा, दम्पत्ति मुद्रा, कूर्मावतार मुद्रा ।
कफ : अजमुख मुद्रा, चंद्रमृग मुद्रा, कटक मुद्रा - 2, राहु मुद्रा, स्त्री मुद्रा, उल्लूक मुद्रा, भर्त्तार भ्रातृ मुद्रा, दम्पत्ति मुद्रा ।
कमजोरी : उल्वण मुद्रा, त्रिशूल मुद्रा, चक्र मुद्रा, अधोमुष्टि मुकुल मुद्रा,
सपत्नी मुद्रा ।
कमर की तकलीफें (कमर दर्द, कमर के क्षेत्र में जकड़न, सायटिका, मनके का स्थानच्युत होना) : अलपद्म मुद्रा, चक्र मुद्रा, अजमुख मुद्रा, कटक मुद्रा, रावण मुद्रा, सरस्वती मुद्रा, वामनावतार मुद्रा ।
• कान की समस्याएँ (कर्णनाद, कान में दर्द, बहरापन, कम सुनना, कान में पीड़ा आदि): आविद्धवक्र मुद्रा, नलिनी पद्मकोश मुद्रा, भीम मुद्रा, ब्रह्म मुद्रा, करतरी दण्ड मुद्रा, लीन कर्कट मुद्रा, वरूण मुद्रा, उद्वेष्टि तालपद्म मुद्रा, कनिष्ठभ्रात मुद्रा, श्वशरी मुद्रा, मत्स्यावतार मुद्रा ।
• किडनी (गुर्दे ) सम्बन्धी समस्याएँ (किडनी में सूजन, किडनी का काम न करना, किडनी में पथरी, हाइड्रोनेफ्रोसिस, किडनी का सिकुड़ना एवं बढ़ना): पताका मुद्रा, मुष्टि मुद्रा, अल्पपद्म मुद्रा, निषेध मुद्रा-1, पुष्पपुट मुद्रा2, गरूड मुद्रा, कार्त्तवीर्य मुद्रा, कटक मुद्रा, खड्ग मुकुल मुद्रा, पुन्नाग मुद्रा, शुद्र मुद्रा, उलूक मुद्रा, दम्पत्ति मुद्रा, परशुराम अवतार मुद्रा ।
कैन्सर : उत्संग मुद्रा, शुक्र मुद्रा ।
कोमा : अर्धसूची मुद्रा, ब्राह्मण मुद्रा, व्हलो मुद्रा ।
कॉलेस्ट्रॉल बढ़ना : ताम्रचूड मुद्रा, पल्लि मुद्रा, शुद्र मुद्रा, नरसिंह अवतार
मुद्रा ।
खाँसी : कंदंजली मुद्रा, वरूण मुद्रा, सरस्वती मुद्रा, शमी मुद्रा, कनिष्ठ भ्रातृ मुद्रा, मत्स्यावतार मुद्रा ।
खुजली : चन्द्र मुद्रा, वायु मुद्रा, परदिष मुकुल मुद्रा, शुद्र मुद्रा, कूर्मावतार मुद्रा, परशुराम अवतार मुद्रा ।
गाउट (वात रोग) - भ्रमर मुद्रा, वायु मुद्रा, शैव्य मुद्रा, शमी
मुद्रा, कृष्णावतार
मुद्रा ।
गठिया : कंदंजली मुद्रा, लीन कर्कट मुद्रा, श्वश्री मुद्रा, मत्स्यावतार मुद्रा ।