________________
668... प्रतिष्ठा विधि का मौलिक विवेचन
: खंडित ।
: प्रासाद का मध्य भाग, गर्भगृह का मध्यवर्ती प्रक्षेप ।
भग्न
भद्र
भद्रक
भद्रपीठ
भमती
भरणी
भवन
भवनाजिर
भिट्ट
भित्ति
भिन्न
भूमि
भ्रम
भ्रमा
मकर
मकर तोरण
मंच
मंची
मंचिका
मंजरी
ਸਰ
मंडन
मंडप
मंडल
मंडुकी
: भद्र वाला स्तम्भ |
: गोटेदार पादपीठ का एक दक्षिण भारतीय प्रकार ।
: मन्दिरों में दृष्टव्य स्तम्भों के मध्य का मार्ग ।
: स्तम्भ शीर्ष, प्रासाद की दीवार का एवं स्तम्भ के ऊपर का
थर।
: मन्दिर, मकान, गृह प्रासाद ।
: घर का आंगन ।
: प्रासाद की पीठ के नीचे का थर, उप अधिष्ठान।
: दीवार ।
: सूर्य किरण से भेदित गर्भगृह, दोष विशेष, वितान की एक
जाति ।
: मंजिल ।
: परिक्रमा, फेरी, भ्रमणी, भ्रमन्तिका ।
: प्रासाद के 1/3 भाग के मान का कोली मंडप ।
: मगर के मुख वाली नाली ।
: प्रवेश द्वार का अलंकरण या मकर मुखों से निकलता वंदनवार |
: अधिष्ठान का एक दक्षिण भारतीय प्रकार।
: प्रासाद के दीवार की जंघा के नीचे का एवं केवाल के ऊपर का थर विशेष ।
: पट्टिका के समान एक ऊपर कोटा, कुर्सी या ऊँचा आसन । : प्रासाद का शिखर अथवा श्रृंग
: ऋषि आश्रम, धर्म गुरु का स्थान ।
: आभूषण।
: गर्भगृह के आगे का मंडप ।
: गोल आदि आकार वाली पूजन की आकृति ।
: ध्वजादंड के ऊपर की पाटली जिसमें ध्वजा लगाई जाती है।