________________
620... प्रतिष्ठा विधि का मौलिक विवेचन
21. नमिनाथ यक्ष- विद्युत्प्रभ (भृकुटी) ___ यक्षिणी- चामुन्डी (कुसुममालिनी) मुख चार
कांति हरा कांति लाल
भुजाएँ चार भुजाएँ आठ
वाहन
मगर नन्दी (बैल)
दायें हाथों में दण्ड, ढाल नेत्र तीन-तीन
बायें हाथों में माला, तलवार दायें हाथों में चक्र, धनुष, बाण, ढाल बायें हाथों में कमल, तलवार, अंकुश, वरदान
वाहन
JEE
मुख
22. नेमिनाथ यक्ष- सर्वान्ह (गोमेद)
यक्षिणी- कृष्मांडी तीन
कांति हरा कांति कृष्ण
भुजाएँ छह
वाहन सिंह (आम्र की छाया में वाहन पुरुष
रहने वाला) आसन पुष्प
दायें हाथों में शुभंकर पुत्र दायें हाथों में फल,वज्र,वरदान बायें हाथों में प्रियंकर पुत्र की प्रीति के बायें हाथों में मुद्गर, फरसा, दण्ड
लिए आम्र की डाल को (गोद में पुत्र)
भुजाएँ