SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 348
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ धर्मपरीक्षा - १९ दिव्येषु सत्सु भोज्येषु मांसं खादन्ति ये ऽधमाः । श्वभ्रेभ्यो नोदुःखेभ्यो नियियासन्ति ते ध्रुवम् ॥३० न भेदं सारमेयेभ्यः पलाशी लभते यतः । कालकूटमिव त्याज्यं ततो मांसं हितैषिभिः ॥३१ हन्यते येन मर्यादा वल्लरीव दवाग्निना । तन्मद्यं न त्रिधा पेयं धर्मकामार्थसूदनम् ॥ ३२ मातृस्वसृता भोक्तुं मोहतो येन काङ्क्षति । न मद्यतस्ततो निन्द्यं दुःखदं विद्यते परम् ॥३३ मूत्रयन्ति मुखे श्वानो वस्त्रं मुष्णन्ति तस्कराः । मद्यमूढस्य रथ्यायां पतितस्य विचेतसः ॥३४ २९) १. मांसस्य । २. सिंहस्य | ३०) १. निःसरितुं न वाञ्छति । ३४) १. अध्वनि । ३१७ जो प्राणी मांसका भक्षण किया करता है उसकी बुद्धि मांसभक्षी सिंहकी बुद्धिके समान चूँकि प्राणियोंको - मृगादि पशु-पक्षियोंको देखकर उनके घातमें प्रवृत्त होती है, अतएव विवेकी जीवोंको उस मांसका परित्याग करना चाहिए ||२९|| खाने के योग्य अन्य उत्तम पदार्थोंके रहनेपर भी जो निकृष्ट प्राणी मांसका भक्षण किया करते हैं वे महादुःखों से परिपूर्ण नरकों में से नहीं निकलना चाहते हैं, यह निश्चित है ||३०|| मांसभोजी जीव चूँकि कुत्तोंसे भेदको प्राप्त नहीं होता है - वह कुत्तोंसे भी निकृष्ट समझा जाता है - अतएव आत्महितकी अभिलाषा रखनेवाले जीवोंको उस मांसको कालकूट विषके समान घातक समझकर उसका परित्याग करना चाहिए ||३१|| जिस प्रकार वनकी अग्निसे वेल नष्ट कर दी जाती है उसी प्रकार जिस मद्यके पानसे मर्यादा – योग्य मार्ग में अवस्थिति ( सदाचरण ) - नष्ट की जाती है उस मद्यका पान मन, वचन व कायसे नहीं करना चाहिए। कारण यह कि वह मद्य प्राणीके धर्म, काम और अर्थ इन तीनों ही पुरुषार्थोंको नष्ट करनेवाला है ||३२|| जिस मद्यपानसे मोहित होकर नशे में चूर होकर - मनुष्य अपनी माता, बहन और पुत्रीका भी सम्भोग करनेके लिए आतुर होता है उस मद्यकी अपेक्षा और कोई दूसरी वस्तु निन्दनीय व दुःखदायक नहीं है - वह मद्य सर्वथा ही घृणास्पद है ||३३|| मद्यपानसे मूर्च्छित होकर गलीमें पड़े हुए उस विवेकहीन प्राणीके मुखके भीतर मूता करते हैं तथा चोर उसके वस्त्रादिका अपहरण किया करते हैं ||३४|| ३०) ब इ सत्सु भोगेषु; अ व निर्ययासन्ति । ३२ ) क ड दह्यते येन । ३३) अ क ड मोहितो ।
SR No.006233
Book TitleDharm Pariksha
Original Sutra AuthorAmitgati Acharya
Author
PublisherJain Sanskruti Samrakshak Sangh
Publication Year1978
Total Pages430
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size36 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy