SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 248
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२२ श्रीभिक्षुमहाकाव्यम् मुनि को उद्दिष्ट कर जो स्थान, अन्न-पान आदि बनाया जाता है, खरीदा जाता है, उसका बाद में दान देने से धर्म कैसे होगा ? सब विषयों में ऐसा ही जानना चाहिए। १९७. भोक्ता पाता च धर्माय, बूयाद् भुजे पिबाम्यहम् । भोजकः पायकोप्येवं, श्रेयसे तद्विधायकः॥ खाने-पीने वाला कहता है कि मैं धर्म करने के लिए खाता-पीता हूं, ऐसे ही खिलाने पिलाने वाला भी कहता है कि मैं धर्म ध्यान कराने के लिए खिलाता पिलाता हूं। १९८. भोक्तुः पातुश्च पापत्वात्, तत्कायं न दयात्मकम् । परिणामानुसारेण, · मावा ज्ञेयाः शुमाऽशुभाः॥ किन्तु जब खाने-पीने वाले को पाप लगता है तो वह खिलानापिलाना दयात्मक कैसे हो सकता है ? क्योंकि परिणाम के अनुसार ही शुभअशुभ भाव जाने जाते हैं। १९९. पापोत्पादककार्याणि, भावान् पापमयांश्च ये। प्रबुध्यन्ते शुभत्वेन, तद्धि मिथ्यात्वमज्ञता ॥ पापों को उत्पन्न करने वाले कार्य एवं पापमय भावों को शुभ समझना ही मिथ्यात्व और अज्ञानता है। - पापा २००. आत्महिंसा हि हिंसा स्याद्, भावेन निश्चयेन च । तदऽभावे ननु द्रव्यहिंसा नो पापकारिणी॥ आत्महिंसा ही भावहिंसा और निश्चययात्क हिंसा है। आत्महिंसा के बिना होने वाली हिंसा द्रव्यहिंसा है । वह पापोत्पादिनी नहीं है । २०१. कामभोगनिराशातः, स्युः सद्भावाश्च तैर्यदा। ___ मोक्षार्थ निर्मितो यो हि, स सम्यक् पौषधो मतः ।। - कामभोगों की निराशा से ही शुभभाव होते हैं और उन शुभभावों से मोक्ष के लिए किया गया पौषध ही सही पोषध है । २०२. एवं पौषधकाराणामात्मकार्य प्रसेत्स्यति । कर्मरोधः कर्मत्रोटो, भावीति कथितो जिनः॥
SR No.006173
Book TitleBhikshu Mahakavyam Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathmalmuni, Nagrajmuni, Dulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1998
Total Pages308
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy