________________
-
-
-
अर्न्तगत विभिन्न विषयों पर गोष्ठियों का आयोजन, विभिन्न धर्मस्थलों की यात्रायें, विविधि धार्मिक पूजाओं के आयोजन व विशिष्ट अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाशक्ति को सृजनात्मक पहल एवं रचनात्मक दिशा प्रदान की है।
300 वर्षों से भी अधिक प्राचीन छोटी दादाबाड़ी के कण-कण में व्याप्त आध्यात्मिक ऊर्जा तथा कलिकाल कल्पतरू दादा श्री जिन कुशल सूरि गुरूदेव के पावन आशीर्वाद का ही परिणाम है कि अपने स्थापनाकाल से ही मंडल आपसी सौहार्द्र, सामन्जस्य एवं सहिष्णुता के द्वारा समाजोपयोगी व लोक मंगलकारी विभिन्न प्रवृत्तियों को संपादित करता रहा है।
मंडल द्वारा “प्रतिमा पूजन' नामक इस महत्त्वपूर्ण ग्रन्थ के H संस्करण-मुद्रण का सौजन्य प्रदान करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है। इस प्रकल्प हेतु जिन महानुभावों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है, उसके लिए हम कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। यह ग्रन्थ सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं के लिए बहुत उपयोगी होगा, इस दृढ़ विश्वास के साथ भविष्य में भी ऐसे ही नितान्त उपयोगी ग्रन्थों के प्रकाशन, पुनर्प्रकाशन आदि प्रवृत्तियों को यथा संभव जारी रखने की शुभेच्छा है। ___संघ तथा समाज सेवा के लिए संकल्पित होते हुए आप सभी के सक्रिय सहयोग तथा अनुभव सिद्ध मार्गदर्शन की अपेक्षा रखते हुए,
सदस्यगण जैन कुशल, युवक मण्डल
छोटी दादाबाड़ी जैन मंदिर, मस्जिद मोठ, साउथ एक्सटेंशन भाग-2,
नई दिल्ली-110049 ।
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-