________________
( 33 )
विस्तार 7 वीं गाथा के अर्थ में देखो ।
अर्थ - जंघाचारण मुनि दूजे उत्पात में नंदीश्वर द्वीप में समोसरण करे । वहां के चेत्य (प्रतिमा) को वन्दे ।
बन्धव ! ये गोल मोल है कि मूल सूत्र का पाठ है ' आगे लिखा है कि "सूत्र पाठ नहीं लिखेगा तो अनन्ता तीर्थंकरों का चोर' इत्यादि ।
प्रिय बन्धव ! अनन्ते तीर्थकर गणधर के फरमाये हुए सूत्र पाठ मैंने लिख दिया है। इसको नहीं माने वो ही चोर है । सत्य का डंका रणकार करता ही रहेगा इति ॥ 4 ॥
थापनाचारज चोथे अंगे, द्वादश ठाणामाँयजी । सत्तरमे समवायंगे जंधाचारण, प्रतिमा वंदन जायजी ।प्र. 51
अर्थ - समवायग सूत्र का बारमा समवायंग का पाठ -
यत् - वुवालसावले कित्सिक्कम्मे प. तं. दुओणयं जहाज. यं कित्तिरुम्मं वारसावत्तं चोउ सिरे तिगुत्ते दुपवेसं एग निक्खमणा
अर्थ — स्थानकवासियों का माना हुआ टब्बा अर्थ- बारे प्रावतं मांहे ते कृतिकर्म-वांदणा कहा । भगवंत श्री वर्द्धमान स्वामी एते है अवनत बेवेला मस्तक नमाडवो, गुरुनी थापना कीजं । तेह की उठ हाथ वेगला रही पडिक्कमोए, अउठ हाथमांहि भवग्रह कहिये । उभाथका इच्छामि खमासमणो कहिए बिहं वांदणे बिहु वेला मस्तक नमाजिये । पछे अवग्रहमाँहि आवीये । यथा
·