SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 6
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ हाँ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है । लिखना, काम पड़ने पर शास्त्रार्थ के लिये तैयार रहना, हंमेशां व्याख्यान देना, कई मन्दिरों की आशातना मिटा के पुनः प्रतिष्ठौ करवाना, इतना ही नहीं पर आप समय २ तीर्थों की यात्रा और अन्य भव्यों के यात्रार्थ संघ निकलवाना आदि समाज और धर्म कार्य आपश्रीने बडी योग्यता और उत्साहपूर्वक किये और करवाये । फिर भी आपके सहायक कौन ? जहाँ तन धन की प्रचूरता से सहायता मिलती है वहाँ कार्य करना आसानी है पर मारवाड़ जैसे शुष्क प्रदेश में तो इन दोनों बातों का प्रायः अभाव सा ही है । तथापि आत्मार्पण करनेवाले पुरुषार्थी महात्माओं के लिए सब कुछ बन सकता है । ५ मुनिश्री की वृद्धावस्था - शरीर शिथलता होने पर भी आपका प्रकाशन कार्य आज पर्यन्त चालु ही है । हम हार्दिक धन्यवाद देते हैं और चाहते हैं कि एसे परोपकारी महात्मा चिरायु हों और हम भूले भटकों को सद्मार्ग की राह बतला कर मरुभूमि का उद्धार करते रहें । अस्तुः आपश्री का चरण किंकर दफ्तरी जवाहरलाल जैन
SR No.006121
Book TitleHaa Murti Pooja Shastrokta Hai
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyansundarmuni
PublisherRatnaprabhakar Gyan Pushpmala
Publication Year2014
Total Pages98
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy