________________
हाँ! मूर्तिपूजा शास्त्रोक्त है ।
खाने का त्याग करते हैं जब भगवान को वे फल फूल कैसे चढ़ा सकते हैं ?
५१ साधुओं को तो फासुक अचित आहार देने में पुण्य है पर भगवान को तो पुष्पादि सचित पदार्थ चढाया जाता है और उसमें हिंसा अवश्य होती है ?
५२ पाणी में से साध्वी को निकालना या गुरुवंदन करने में तो भगवान की आज्ञा है ने ?
१८
५३ भगवानने कब कहा कि तुम हमारी पूजा करना ? ५४ बतलाइयें किस सूत्र में कहा है कि मूर्ति पूजा से मोक्ष होता है ?
: ५५ उववाई सूत्र में साधुओं को वंदना करने का फल यावत् मोक्ष बतलाया है। जैसे कि...
१. हियाए - हित का कारण
२. सुहाए - सुख का कारण
३. रकमाए - कल्याण का कारण ४. निस्सेसाए - मोक्ष प्राप्ति का कारण
५. अनुगमिताए- भवोभव में साथ